राधेश्याम देवड़ा
शाजापुर डॉक्टर रवि पांडे बने शाजापुर जिला अध्यक्ष हम बात कर रहे हैं शाजापुर जिले की जो काफी कसमाकस रहा वही मक्सी नगर के हिंदू उत्सव समिति के संयोजक एवं सभी धार्मिक एवं सामाजिक कार्य में अग्रिम पंक्ति में रहने वाले डॉ रवि पांडे को भारतीय जनता पार्टी के शाजापुर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है जैसे ही उनकी नियुक्ति का समाचार मक्सी नगर में पहुंचा उनके चाहने वालों ने आतिशबाजी एवं एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर खुशी जाहिर की आपको बतादे की डॉ रवि पांडे का प्रमुखता के साथ मक्सी से पत्रकार राधेश्याम देवड़ा द्वारा दबंग देश एवं प्रभात किरण में समाचार प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था कि आने वाले समय में डॉक्टर रवि पांडे ही शाजापुर के भाजपा जिला अध्यक्ष होंगे और आज उनके यहां नियुक्ति से सटीक जानकारी दबंग देश एवं प्रभात कारण को मिली हम डॉक्टर रवि पांडे को अपनी टीम की ओर से बधाई शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं
0 Comments