राधेश्याम देवड़ा
मक्सी 11 जनवरी
इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डा काउंट सीजर मेटी जी की 216 जयंती पर सुभाष यादव सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में मां सरस्वती जी और डा काउंट सीजर मेटी जी स्व डा ए एन बक्शी जी एवम डा आर एस वर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई उसके बाद गणेश वंदना नन्नी कुमारी वैष्णवी वाग्द्रे एव कुमारी आघा सिंह द्वारा की गई जिससे पूरे हाल में उत्साह का माहोल बन गया कार्यक्रम में वैकल्पिक चिकित्सक संघ मध्य प्रदेश के मुखिया डा अभिमन्यु सिंह ने खचाखच भरे हाल में हजारों चिकित्सकों को संबोधित करते हुवे कहा की जिस संगठन की नीति और नीयत में खोट नही हो निश्चित वो ही संगठन आपके मान और सम्मान के लिए वर्षो से लड़ता आ रहा ओर भविष्य में आपकी हर विकट परिस्थिति में आपके साथ खड़े रहेंगे हम जुमले नही विश्वास दिलाते हे और ,30 वर्षो से केवल आपका विश्वास जीता है प्रदेश महामंत्री डा दीपक परसेया ने कहा की साथियों हमारा और आपका संबंध आज और कल का नही हे आप वर्षो से वैकल्पिक चिकित्सक संघ को देख रहे हे और परख रहे हे हम वादों पर नही कार्य करने पर विश्वास रखते हे हमारा आपका पारिवारिक नाता है और वैकल्पिक चिकित्सक संघ एक परिवार हे कार्यालय मंत्री डा नीलम विश्वकर्मा ने मंचासीन सभी अतिथियों का प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया प्रदेश उपाध्यश डा अनिल शर्मा ने कविता के माध्यम से स्वागत भाषण देकर सभी चिकित्सको को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवम क्वालिटी कंट्रोल बोर्ड के सदस्य चेतन सिंह डा चारू सक्सेना डा आनंद सक्सेना डा राजा बक्शी हज कमेटी अध्यक्ष राज्य मंत्री रफत वारसी कॉन्सिल हेम्योपेथी मेडिसिन के सचिव समीर खान इंदौर जिला अध्यक्ष डा आर एन मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष डा सुनील दत्त डा भालचंद्र तिवारी प्रदेश मंत्री डा सी आर शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी डा एस पी सिंह उज्जैन जिला अध्यक्ष डा महेश प्रजापति आदि मंचाचीन थे कार्यक्रम में दिल्ली से आए सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट द्वारा सभी अतिथियों का तिरंगा दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया कार्यक्रम में डा अंबाराम मालवीय डा राकेश सोलिया डा सुहागमल मेवाडा डा मनोज पवार डा ललित पाटीदार डा महेश नायक डा जगदीश सोनी डा दिनेश प्रजापति डा गिरीश भावसार डा अजय शर्मा डा गणेश राव डा योगेंद्र लोधी डा आयुष लोधी डा अर्जुन पाटीदार सहित हजारों चिकित्सक उपस्थित थे उक्त जानकारी संभागीय मीडिया प्रभारी डा सुरेश गुर्जर ने दी
0 Comments