राधेश्याम देवड़ा
शाजापुर -भाजपा के जिला अध्यक्षों के नाम का एलान धिरे-धीरे होने लगे है। बेसे तो नामो का एलान काफी समय पूर्व हो जाने थे मगर जिलों में दावेदारों के एक से ज्यादा नामो में समन्वय नही होने के कारण जिला अध्यक्षों के नाम में देरी हो रही थी वही संगठन ने सभी का तालमेल एवं समन्वय बनाकर जिस जिले में एक से ज्यादा नाम नहीं है वहां पर जिला अध्यक्षों की घोषणा करना प्रारंभ कर दी है उसी के नियमित उज्जैन एवं विदिशा
के जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है एवं आने वाले समय में सभी जिला अध्यक्षों की नाम की घोषणा की जाने की संभावना है
0 Comments