लंबे आर्से से फरार चल रहे 10 स्थाई वारंटी को किया मक्सी पुलिस ने गिरफ्तार थाना मक्सी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
शाजापुर/


मक्सी श्रीमान पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान के द्वारा जिला शाजापुर के फरार स्थाई वारंटी की अधिकता से तामिल करवाने हेतु निर्देशित किया गया था जिनके मार्गदर्शन में थाना मक्सी पर लंबित स्थाई वारंटी की तामिल हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक भीम सिंह पटेल द्वारा टीम गठित कर थाना मक्सी के फरार स्थाई वारंटी गोपाल पिता अंतर सिंह गुर्जर उम्र 24 वर्ष ग्राम निवासी सिमरोल खेड़ा इंदर सिंह पिता बजे सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम सिंदुरिया थाना विजयगंज मंडी जिला देवास राजू पिता बालचंद लोधी निवासी वार्ड क्रमांक 1 नई आबादी मक्सी आसिफ़ पिता आबिद खान निवासी बावड़ी मोहल्ला मक्सी ओमप्रकाश पिता रामचंद्र खाति निवासी जोकर कर्रा उर्फ श्रवण पिता घनश्याम बघेल उम्र 32 वर्ष निवासी ईश्वर नगर बालगढ़ देवास राजेश पिता अंतर सिंह ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी 56/6 सुतार वाखल देवास मोहम्मद जलील पिता अकबर मंसूरी निवासी मंसूरी मोहल्ला मक्सी शहीद पिता जलील शाह निवासी बल्डीया सोन नरेंद्र पिता निर्भय सिंह निवासी ब्रांडवा को समक्ष पंचांन विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल के नेतृत्व में कार्रवाई की गई जिसमें सउनि,अभिषेक दीक्षित सउनि नरेंद्र सिंह बुंदेला सउनि, संतोष रघुवंशी प्रधान आरक्षक 94 वीरेंद्र शर्मा प्रधान आरक्षक 551 धीरेंद्र पांडे प्रधान आरक्षक 227 हिरदेश डांगी प्रधान आरक्षक 286 कन्हैयालाल सोलंकी का,प्रधान आरक्षक 397अनिल मंडलोई का,प्रधान रक्षक 656 राहुल पटेल का,प्रधान रक्षक 173 हरेंद्र सिंह बघेल का,प्रधान आरक्षक 159 नीलेश पटेल 570 राहुल जाट 160 रॉयल रोहित पटेल आरक्षक 654 सुरेश मालवीय सैनिक 46 प्रकाश चंद थाना मक्सी की विशेष भूमिका रही
0 Comments