जलशोधन का समुचित प्रबंधन करें- कलेक्टर सुश्री बाफना कलेक्टर ने जलशोधन यंत्रालय का आकस्मिक निरीक्षण किया

 







राधेश्याम देवड़ा

नगरपालिका द्वारा संचालित जलशोधन यंत्रालय का आज कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आकस्मिक निरीक्षण कर नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये समुचित प्रबंधन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि पानी से मिट्टी अलग करने की तकनीक पता करें और उसे यहां लागू करें। उल्लेखनीय है कि जलशोधन यंत्रालय में पानी में मिट्टी अत्यधिक रूप से मिश्रित हो रही थी। इस दौरान कलेक्टर ने चीलर जलाशय से प्राप्त पानी के शुद्धिकरण के लिए अपनाई जा रही चरणबद्ध प्रक्रिया का अवलोकन किया। कलेक्टर ने यंत्रालय के आसपास स्वच्छता रखने के निर्देश दिये। इस दौरान सीएमओ नगरपालिका डॉ. मधु सक्सेना, जल कर समिति सभापति श्री प्रेम यादव, अभियंता श्री सत्येन्द्र सोजतिया सहित नगरपालिका का स्टॉफ मौजूद था।

Post a Comment

0 Comments