सरस्वती विद्या मंदिर उ मा•वि • दुपाड़ा मार्ग शाजापुर पर सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा की योजनानुसार आचार्य दीदीयों के शैक्षणिक उन्नयन हेतू में तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग प्रारंभ हुआ ।
जिसमे शारीरिक शिक्षण में योग प्राणायाम एवं विभिन्न खेल खेले गये ।
प्
रथम सत्र का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ इस सत्र में के मुख्य वक्ता डॉ• बालाराम जी परमार सेवानिवृत प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने
"छात्र के भविष्य निर्माण में शिक्षक की भुमिका" विषय पर बहुत ही रौचक ढंग से प्रकाश डाला तथा कक्षा शिक्षण की पूर्व तैयारी को विभिन्न शिक्षण कौशलों के माध्यम से बताया ।तथा समावेशी शिक्षा को भी बताया गया । अतिथि परिचय संस्था प्राचार्य श्री सुरेन्द्र जोशी द्वारा किया गया।
स्वागत श्री चेतन गोस्वामी एवं श्रीशिवनारायण शर्मा ने किया संचालन देवकरण शर्मा ने किया ।
0 Comments