आंगनवाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण

महिलाओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

      

राधेश्याम देवड़ा


शाजापुर, 3अप्रैल 2024/ प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने आज ग्राम सतवास के दुपाड़ा व भोपाखेडी के आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस तारतम्य में सर्वप्रथम सतगांव में आंगनवाडी केन्द्र पर सुपोषण दिवस की गतिविधि का अवलोकन किया। तत्पश्चात आंगनवाड़ी केन्द्र दुपाड़ा मे सुपोषण दिवस के संबंध में महिलाओं से चर्चा कर पोष्टीक आहार के तरीके व खानपान में आयरन व कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थों का उपयोग करने की समझाइश दी गई। इस दौरान केन्द्र पर पंजीकृत वजन लिए गए बच्चों का सत्यापन किया गया व नियमित फालोअप करने के निर्देश आंगनवाडी कार्यकर्ता को दिये। इस दौरान परियोजना अधिकारी श्री पंकज दवे द्वारा उपस्थित महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की समझाईश दी गई। साथ ही पर्यवेक्षक श्रीमती आशा जांगडे ने बच्चों के 1000 दिवस पर फोकस कर समय बंध टीकाकरण करवाने व बच्चों को खेल के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने का समझाईश दी। साथ ही स्वीप गतिविधि अंतर्गत पोलायकला शहरी में पर्यवेक्षक श्रीमती शमरोज खान के मार्गदर्शन में व झोंकर में श्रीमती रंजना बामनिया द्वारा एवं खोखराकला में श्रीमती ममता मनावत सेक्टर गोदना में श्रीमती किरण परमार द्वारा व संगीता जाटव द्वारा सेक्टर खरदौनकला के गालवी में मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर मतदान की शपथ दिलवाई गई।

Post a Comment

0 Comments