कलश यात्रा से भक्तिमय हुआ नगर अयोध्या के प्रसिद्ध कथा वाचक के मुखारविंद से वहेगी रस मय गंगा

कलश यात्रा से भक्तिमय हुआ नगर अयोध्या के प्रसिद्ध कथा वाचक के मुखारविंद से वहेगी रस मय गंगा
राधेश्याम देवड़ा



 शाजापुर जिले के मक्सी में श्री कथा व्यास-संतशिरोमणि विद्धद्धरेण्य जगद्गुरु रामानन्दाचार्य वंशावतंस पं. डाॅ. रामानन्ददास जी, श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम जी के मुखारविंद से भागवत ज्ञान गंगा सागर का आज से शुभारंभ हुआ सर्वप्रथम दोपहर 12:30 प्राचीन शिव मंदिर मठ से विशाल कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लेकर चल रही थी एवं कथा वाचक श्री कथा व्यास-संतशिरोमणि विद्धद्धरेण्य जगद्गुरु रामानन्दाचार्य वंशावतंस पं. डाॅ. रामानन्ददास जी, श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम वाले कलश यात्रा में बगी में सवार होकर चल रहे थे वहीं कलश यात्रा का हजारों जगह धर्मालु जनों द्वारा स्वागत किया गया ज्ञात है कि श्रीमद भागवत महापुराण कथा का रसपान अपने मुखारविंद से 24 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी एवं समय दोपहर 3:00 से 6:00 तक रहेगी कथा स्थल मुरलीधर कृपा परिसर कमला मंडपम रहेगा नहीं पुलिस की व्यवस्था थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल दीपेश व्यास व उनकी टीम ने संभाल रखी थी आज की कलश यात्रा में मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल के दिनेश यादव दिलीप भावसार मुकेश गर्ग डॉ रवि पांडे लोकेंद्र सोनी हरि गर्ग जगदीश पटेल प्रकाश भावसार हरीश भावसार जितेंद्र मेहता नितिन लोधी रूपेश पांचाल विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति भी कलश यात्रा में मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments