न्यूज़ आजकल चीप एडिटर मध्यप्रदेश राधेश्याम देवड़ा
न्यायालयीन तहसील कार्यालयों का शुभारम्भ
शाजापुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज शाजापुर जिला मुख्यालय की तहसील में न्यायालयीन कार्य संपादित करने के लिए न्यायालयीन तहसील कार्यालय का शुभारम्भ फीता काटकर किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, तहसीलदार न्यायालयीन श्री सुनील पाटिल एवं नायब तहसीलदार सुश्री नाहिद अंजुम भी उपस्थित थी। इसी तरह जिले की अन्य तहसीलों में भी न्यायालयीन राजस्व तहसील कार्यालय का शुभारम्भ हुआ है।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने सभी न्यायालयीन तहसीलदारों को हल्काबार प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए है। शाजापुर तहसील में न्यायालय में पीठासीन अधिकारी तहसीलदार श्री सुनील पाटिल सोमवार से शुक्रवार तक तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालय का कार्य संपादित करेंगे। इसी तरह नायब तहसीलदार श्रीमती दिव्या जैन मो. बड़ोदिया में सोमवार से शुक्रवार तक, नायब तहसीलदार श्री रितेश जोशी गुलाना में सोमवार से शुक्रवार तक, तहसीलदार श्री राकेश खजुरिया शुजालपुर में सोमवार से शुक्रवार तक, तहसीलदार प्रभारी तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव कालापीपल में सोमवार से शुक्रवार तक तथा प्रभारी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्री विष्णु प्रसाद प्रजापति अ.बड़ोदिया में सोमवार से शुक्रवार तक तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालय का कार्य संपादित करेंगे।
इसी तरह पीठासीन अधिकारी नायब तहसीलदार श्री गौरव पोरवाल मक्सी में बुधवार, गुरूवार एवं शुक्रवार तथा बेरछा में सोमवार एवं मंगलवार तक, नायब तहसीलदार श्री घनश्याम लोहार सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार अकोदिया में तथा गुरूवार एवं शुक्रवार सुन्दरसी में तथा नायब तहसीलदार सुश्री शिल्पा सिंह अरन्याकलां में सोमवार एवं मंगलवार व पोलायकलां में बुधवार, गुरूवार एवं शुक्रवार तक तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालय का कार्य संपादित करेंगी।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने बताया कि राजस्व न्यायालय कार्य के लिये नियुक्त सभी पीठासीन अधिकारी कार्यालयीन दिवसों में प्रात: 10.30 बजे से शाम 6.00 बजे तक अब केवल राजस्व न्यायालय का ही कार्य करेंगे। इस व्यवस्था से राजस्व न्यायालय के नामांतरण, बँटवारा और सीमांकन जैसे कार्यों के निराकरण में गति आयेगी।
0 Comments