नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायते जलभराव की स्थिति नहीं बनने दें – कलेक्टर सुश्री बाफना
विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
शाजापुर,/ नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतें अपने क्षेत्र में जलभराव की स्थिति नहीं बनने दें, इसके लिए समय-समय पर नालों एवं नालियों की साफ-सफाई कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। कलेक्टर ने नगरपालिका सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले एवं गुलाना श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर, सुश्री नेहा गंगारे व श्री आलोक वर्मा भी उपस्थित थे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने पूर्ण हो चुकी 40 नलजल योजनाओं को 15 अगस्त तक ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव, जीआरएस, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर एवं ठेकेदारों की बैठक लेने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिये। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को कलेक्टर ने जिले के बड़े बांधों में जलभराव की स्थिति की जानकारी प्रतिदिन वर्षा की जानकारी के साथ देने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने इन्फेक्शन कन्ट्रोल ऑडिट करने के लिए जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों की टीम शुजालपुर भेजने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के पार्किंग स्थल में पैवरब्लॉक लगवाने एवं ड्रेनेज सिस्टम सही कराने के निर्देश सिविल सर्जन को दिये। कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं की समग्र आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की भी समीक्षा की। ईकेवायसी के कार्य में पिछड़ने वाले नगरीय निकाय को स्थिति में सुधार लाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिये। पीआईयू के कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने गुलाना एवं शुजालपुर के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि वे महाविद्यालय भवन के रखरखाव के लिए विभाग से बजट मंगवाएं एवं इसे लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करें। पानखेड़ी में अमृत 2.0 योजना के तहत निर्माणाधीन तालाब को प्राक्कलन अनुसार पूर्ण करने के निर्देश कलेक्टर ने सीएमओ पानखेड़ी को दिये।
जिला परिवहन अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिले में बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना बीमा के संचालित वाहनों पर कार्रवाई करें। इसके लिए गैर न्यायायिक कार्यों के लिए पदस्थ किये गये तहसीलदारों की सहायता लें। कलेक्टर ने गैर न्यायायिक तहसीलदारों के साथ चेकिंग के लिए पाईंट लगाने के भी निर्देश दिये। इसी तरह खाद्य पदार्थों की जाँच में भी गैर न्यायायिक तहसीलदारों की सहायता प्राप्त करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीएम डेशबोर्ड में दर्ज योजनाओं की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण, संबंल पंजीयन, ग्राम पंचायतों के धारा-92 में दर्ज प्रकरणों, आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति, मत्स्य पालन के लिए 10 वर्षीय पट्टे पर तालाबों के वितरण, भवनविहीन छात्रावासों के लिए भूमि आवंटन आदि की भी कलेक्टर ने समीक्षा की।
0 Comments