उज्जैन में शिप्रा नदी पुल पर दर्दनाक हादसा
पुलिसकर्मियों की कार गिरी, टीआई अशोक शर्मा की मौत, दो की तलाश जारी
उज्जैन
मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में शिप्रा नदी के बड़े पुल पर शनिवार शाम को एक दुर्घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। उनेल थाने में पदस्थ तीन पुलिसकर्मी मांगीलाल निनामा, आरती पाल और टीआई अशोक शर्मा सवार कार पुल से फिसलकर नदी में गिर गई। भारी बारिश और नदी के उफान के बीच हुआ यह हादसा अब रेस्क्यू ऑपरेशन का केंद्र बना हुआ है। रविवार को टीआई अशोक शर्मा का शव बरामद हो गया, जबकि मांगीलाल निनामा और आरती पाल की तलाश तेज बहाव वाली नदी में जारी है।
0 Comments