न,प कर्मचारी के साथ मारपीट का विरोध करने थाने पर पहुंचे सभी कर्मचारी नगर में आज नही हुई सफाई एवं जलप्रदाय मक्सी पुलिस ने दो आरोपीओ को गिरफ्तार कर किया मामला किया दर्ज

न,प कर्मचारी के साथ मारपीट का विरोध करने थाने पर पहुंचे तमाम कर्मचारी नगर में आज नही हुई सफाई एवं जलप्रदान मक्सी पुलिस ने दो आरोपीओ कोा गिरफ्तार कर किया मामला किया दर्ज
राधेश्याम देवड़ा 

शाजापुर /मक्सी में नप कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है मारपीट का मामला सामने आने के बाद सभी कर्मचारियों ने अपना काम बंद करके हड़ताल शुरू कर दी है इस कारण नगर में सफाई व्यवस्था कैमरा गई एवं जल प्रदा भी नहीं हो पाया अपने कर्मचारियों के साथ ही मारपीट के मामले को सीएमओ एवं नप अध्यक्ष प्रति निधि महेंद्रसिंह खाटु पटेल सहित बड़ी संख्या में नप के सभी कर्मचारी थाने पहुंचे जहां पर नारेबाजी भी की। मक्सी टीआई भीमसिंह पटेल ने बताया कि मामले को लेकर आरोपी गोलू लोधी एवं उसके छोटे भाई को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है मारपीट के मामले से नाराज सभी कर्मचारियों ने अपना काम बंद कर दिया है मक्सी नगर में ना कचरा गाड़ी घूमी और ना ही जलप्रदाय हुआ। मामला रविवार रात का है। जिसमें नगर परिषद कर्मचारी नई कॉलोनी के फिल्टर प्लांट पर वाहन लेकर जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में खड़ी अन्य पिकअप गाड़ी को हटाने के लिए नगर परिषद कर्मचारी ने कहा और ऐसे में कहा सुनी होने पर संबंधित लोगों ने नगर परिषद कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी मारपीट के विरोध में मक्सी नगर परिषद के समस्त कर्मचारी नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र सिंह पटेल रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंच गए। जहां मक्सी पुलिस ने केवल सिंह (48) की शिकायत पर मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments