न्यूज़ आजकल चीप एडिटर मध्यप्रदेश राधेश्याम देवड़ा


कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह एवं एसपी श्री पुनीत गेहलोत ने ब्लैक स्पॉट जैतपुरा, खटाम्बा, जामगोद, नेवरी फाटा का किया निरीक्षण
--------
अधिकारियों को सडक दुर्घटनाओं को कम करने के लिये आवश्यक उपाय एवं त्वरित और समन्वित कार्रवाई के निर्देश दिए
--------
देवास कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत ने विगत दिवस राजकीय राज्यमार्ग क्रमांक 28 पर चिंहित ब्लैक स्पॉट जैतपुरा, खटाम्बा, जामगोद, नेवरी फाटा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिवहन विभाग , लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी एवं संभागीय प्रबंधक म.प्र. सडक विकास निगम भोपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण राजकीय मार्ग पर सडक दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से गया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने संभागीय प्रबंधक म.प्र. सडक विकास निगम को सडक दुर्घटनाओं को कम करने के लिये आवश्यक उपाय किये जाने जैसे सोलर पावर डेलीनेटर, कैट आईज, ब्लिंकर, रोड मार्किंग, रोड स्टड्स लगाये जाने के निर्देश दिए। यह कदम क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को बढ़ाने और दुर्घटना जोखिम को न्यूनतम करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे।
कलेक्टर श्री सिंह ने सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओ की रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभागों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
#dewas
Jansampark Madhya Pradesh Home Department of Madhya Pradesh General Administration Department, MP CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav
0 Comments