महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए

 विभिन्न गतिविधियां आयोजित


राधेश्याम देवड़ा


शाजापुर, 03 अप्रैल लोकसभा निर्वाचन-2024 में शतप्रतिशत मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (SVEEP)  के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित  की गई। महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने बताया कि अकोदिया शहरी, लाहौरी एवं जामनेर सेक्टर की आंगनवाड़ियों में रंगोली सहित मतदाता जागरूकता के लिए मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही सभी स्थानों पर मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।

Post a Comment

0 Comments