अवैध शराब एवं गौवंश परिवहन में जप्त दो वाहनों के अधिहरण के आदेश
राधेश्याम देवड़ा
शाजापुर, 03 अप्रैल कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने अवैध शराब एवं गौवंश परिवहन करने के उपयोग में लाये कुल दो वाहनों के अधिहरण के आदेश दिये है। जिसके अनुसार विगत 28 जून 2022 को गौवंश के अवैध परिवहन में जप्त किये गये महिन्द्रा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी09जीई7810 तथा विगत 26 जून 2023 को शराब के अवैध परिवहन में जप्त की गई सफेद रंग की डस्टर कार क्रमांक एमपी-14-सीसी-0774 का अधिहरण करने के आदेश दिये हैं। साथ ही आदेश के विरूद्ध अपील अवधि 30 दिवस व्यतीत होने के बाद उक्त वाहनों को नीलाम करने के लिए जिला परिवहन अधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी को आदेश दिया गया है।
0 Comments