फरार आरोपी की सूचना प्राप्त करने के लिए ईनाम की राशि बढ़ाई
शाजापुर, 03 अप्रैल 2024/ पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने थाना कोतवाली शाजापुर पर प्रकरण क्रमांक 126/98 में 25 वर्षीय फरार आरोपी धनसिंह पिता प्रहलादसिंह गुर्जर निवासी ग्राम हनोती थाना मक्सी की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पूर्व में घोषित ईनाम की राशि 2 हजार रूपये से बढ़ाकर 10 हजार रूपये की हैं। फरार आरोपी की सूचना देने वाले का नाम चाहने पर सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।
6 फरार आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रूपये का ईनाम
शाजापुर, 03 अप्रैल 2024/ जिले के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध अपराध के 06 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए या उन्हें पकड़वाने में मदद करने या पकड़ने पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने 10-10 हजार रूपये के नगद ईनाम देने की घोषणा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर कोतवाली थाने में पजीबद्ध प्रकरण क्रमांक 428/1997 के फरार आरोपी गेंदालाल पिता हीरालाल माली निवासी लाल खिड़की शाजापुर, प्रकरण क्रमांक 411/2005 के फरार आरोपी बालु पिता मांगीलाल सुतार निवासी रामकृष्ण कॉलोनी भवानी मंडी (राजस्थान), प्रकरण क्रमांक 423/2005 के फरार आरोपी दिलशाद एहमद पिता मेंहदी हसन निवासी घाटखेड़ा रामपुरा जिला सहारनपुर (उ.प्र.), कालापीपल थाने में पंजीबद्ध प्रकरण क्रमांक 374/1991 की फरार आरोपी नफीसा बी पिता मुनव्वर खां निवासी बकायन, शुजालपुर सिटी थाने में पंजीबद्ध प्रकरण क्रमांक 41/1997 के फरार आरोपी विपदाप्रसाद पिता नन्नूलाल निवासी अख्तियारपुर शुजालपुर सिटी तथा प्रकरण क्रमांक 61/1992 के फरार आरोपी मोहम्मद यार खान पिता अफजल यार खान निवासी हनुमानगढ़ी शुजालपुर सिटी की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने 10-10 हजार रूपये का नगद ईनाम घोषित किया है। सूचना देने वाले का नाम चाहने पर सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा।
0 Comments