शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं शैक्षणिक सत्र-2024 में
पहन सकेंगे नवीन कलर एवं डिजाईन की गणवेश
राधेश्याम देवड़ा
शाजापुर, 05 अप्रैल 2024/ शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी अशासकीय स्कूलों में अध्ययन करने वाले अपने मित्रों की तरह नवीन कलर एवं डिजाईन की गणवेश पहन कर स्कूल जाने की इच्छा रखते हैं। बच्चों की इसी इच्छा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र 2024 के लिए जिले की शासकीय शालाओं में कक्षा 01 से 08 तक दर्ज छात्र-छात्राओं की गणवेश कलर एवं डिजाईन में परिवर्तन किया गया है। नवीन कलर एवं डिजाईन की गणवेश पहनकर स्कूल जाने वाले बच्चे अधिक उत्साह एवं खुशी महसूस करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे ने बताया कि छात्रों के लिए गणवेश का कलर- व्हाईट, मेहरून, नेवी ब्ल्यू चैक का शर्ट एवं नेवी ब्ल्यू पेंट तथा इसी प्रकार छात्राओं के लिए गणवेश का कलर- व्हाईट, मेहरून, नेवी ब्ल्यू चैक की कुर्ता/कुर्ती एवं नेवी ब्ल्यू सलवार/लेगी। गणवेश वितरण योजना के तहत शासकीय शालाओं की कक्षा 01 से 08 तक के सभी छात्र-छात्राओं को उनके बैंक खाते में 300 रूपये प्रति गणवेश के मान से दो जोड़ी गणवेश के लिए 600 रूपये राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा प्रदाय किये गये हैं। इस राशि से बच्चों के पालकगण किसी भी दुकान से गणवेश क्रय कर सकते हैं अथवा उपरोक्त कलर एवं डिजाईन का कपड़ा क्रय कर दर्जी से बच्चों के नाप की गणवेश तैयार करा सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री दुबे ने कहा है कि नवीन शैक्षणिक सत्र 2024 में सभी छात्र-छात्राएं उक्त कलर एवं डिजाईन की गणवेश पहनकर स्कूल आएं। शासकीय शालाओं के प्रधानाध्यापक व शिक्षक इसका विशेष ध्यान रखेंगे।
0 Comments