कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
_______________________________________
राधेश्याम देवड़ा
उज्जैन। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने वार्षिक भौतिक सत्यापन रोस्टर अनुसार कोषालय संहिता के नियमों अन्तर्गत जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर संतोष प्रकट किया। कलेक्टर ने जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम में निरीक्षण के दौरान वेल्यूबल (बहुमूल्य सामग्री) कितने पुराने और कब से रखे गये हैं तथा नवीनीकरण कब किया गया आदि की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्ट्रांग रूम में रखे हुए समस्त प्रकार के स्टाम्प की जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्रीमती लता चौहान, सहायक कोषालय अधिकारी श्रीमती प्रमिला रायकवार एवं सहायक ग्रेड-2 श्रीमती मंजु सिंहल आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments