बिना सक्षम अनुमति के चेक डेम क्लियर करने पर एक एपीओ एवं एक उपयंत्री की सेवा समाप्त
ग्रामीण विकास एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यों की कलेक्टर ने समीक्षा की
शाजापुर, 05 अप्रैल 2024/ ग्रामीण विकास के अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम (मनरेगा) के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने एक एपीओ एवं एक उपयंत्री की सेवा समाप्त करने सहित सहायक यंत्रियों और उपयंत्रियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सुश्री बाफना ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उपयंत्रियों एवं सहायक यंत्रियों द्वारा बिना सक्षम अनुमति के बड़ी संख्या में चेक डेम क्लियर किये गये। कलेक्टर ने एपीओ श्री संजीत कजूर एवं उपयंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह पंवार की सेवा समाप्त करने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिये। साथ ही सहायक यंत्रियों एवं उपयंत्रियो के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए भी कहा।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि मनरेगा के कार्यों के लिए मजदूर उपलब्ध होने का उपयुक्त समय है। जलसंरक्षण के कार्य वर्षा के पूर्व समाप्त कराएं। ग्रामीणजनों को समझाएं कि पानी रोकने से उन्हें ही फायदा होगा। अत: वे पानी रोकने के कार्यों में सहयोग करें। 20 मई से 30 मई तक नालों में पत्थर के बोल्डर चेकडेम जनसहयोग से बनवाएं। इस कार्य में ग्रामीणजनों का भी सहयोग लें। बोल्डर चेकडेम बनाने का उद्देश्य पानी एवं मिट्टी का कटाव रोकना है, इससे ग्रामीणजनों को पानी रोकने की प्रेरणा भी मिलेगी। जितने भी कन्टुर ट्रेंचेस का निर्माण किया जायेगा, वहां बीजारोपण करें। सीईओ जनपद पंचायत ग्रामीण विकास के कार्यों को बारीकी से देखें। वर्ष 2020-21 के कार्यों को इस वर्ष किसी भी स्थिति में पूर्ण कराएं, पूर्ण नहीं होने की स्थिति में हुए व्यय की वसूली की जायेगी। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री टैगोर ने गौशालाओं एवं केन्द्रीय भूजल आयोग के कार्यों की प्रगति से अवगत कराया
0 Comments