आउटसोर्स कर्मचारी जितेन्द्र मालवीय की सेवा समाप्त
शाजापुर, 19 दिसम्बर 2025/ एमपी स्टेट एग्रो इंड डेव्ह कार्पो लि. शाजापुर जिला प्रबंधक ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित एमपी स्टेट एग्रो से संबंधित खबर जिसके अंतर्गत बुधवार की दरमियां रात 11.00 बजे अज्ञात युवतियों का कार्यालय में होना पाया गया था। आउटसोर्स कर्मचारी चौकीदार जितेन्द्र मालवीय जो कि कंसलटेंसी कंपनी भारत सिक्योरिटी फोर्स भोपाल द्वारा नियुक्त किया था की सेवा कंसलटेंसी कंपनी द्वारा आज 19 दिसम्बर 2025 से समाप्त की गयी
0 Comments