शाजापुर ईस्टर्न बाईपास की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
शाजापुर शहरी क्षेत्र फोरलेन की निविदा स्वीकृत
शाजापुर, 29 अक्टूबर 2025/ मध्यप्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा शाजापुर ईस्टर्न बाईपास की प्रशासकीय स्वीकृति जारी एवं शाजापुर शहरी क्षेत्र फोरलेन की निविदा स्वीकृत की गई।
लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री श्री हर्षवर्धन सिंह मुवेल ने बताया कि शाजापुर ईस्टर्न बाईपास परियोजना अंतर्गत शाजापुर ईस्टर्न बाईपास (लंबाई 19.90 कि.मी.) के लिए ₹176.49 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इस परियोजना में टू-लेन पैव्ड शोल्डर सहित दो रेल ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे शहर के भीतर से गुजरने वाले भारी वाहनों का दबाव कम होगा और यातायात व्यवस्था सुचारु होगी।
इसी तरह ओल्ड एन.एच.-3 (ए.बी. रोड) फोरलेन परियोजना अंतर्गत शाजापुर शहरी क्षेत्र के ओल्ड एन.एच.-3 (ए.बी. रोड) की लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क के फोरलेन निर्माण कार्य के लिए म.प्र. शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा मेसर्स कुशवाहा कंस्ट्रक्शन कंपनी, ग्वालियर के पक्ष में निविदा स्वीकृत की गई है। विभाग द्वारा मार्ग के एकरेखण अनुसार अतिक्रमण चिन्हांकन की कार्यवाही की जा रही है तथा क्लियरेंस एवं ग्रबिंग (C & G) गतिविधियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं ।
उक्त दोनों परियोजनाएं शाजापुर शहर के यातायात प्रबंधन, शहरी विस्तार और क्षेत्रीय संपर्कता में व्यापक सुधार लाएँगी तथा सिंहस्थ-2028 के दृष्टिगत आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी
0 Comments