राधेश्याम देवड़ा चीप एडिटर न्यूज़ आजकल मध्यप्रदेश


आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई कर एक प्रकरण किया दर्ज
देवास /कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल द्वारा देवास में ग्राम खटांबा के पास इंदौर भोपाल हाईव पर चाय की गुमटी से अवैध मदिरा का विक्रय की मुखबिर की सूचना के आधार पर चाय की गुमटी की पंचान समक्ष विधिवत तलाशी लेने पर एक लोहे के बॉक्स में भरी हुई 60 पॉवर कैन बीयर एवं एक बोरे में भरी हुई 100 पाव देशी प्लेन मदिरा कुल 57 बल्क लीटर देशी एवम् विदेशी मदिरा ( बीयर) विधिवत जप्त की गई ,जप्त शुदा मदिरा की मात्रा 50 बल्क लीटर से अधिक होने पर मदिरा को कब्जे आबकारी लिया गया। आरोपी के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधीनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया , जप्त शुदा मदिरा का बाजार मूल्य 18450 रूपये है।
कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक दिनेश भार्गव, प्रेम यादव, मुख्य आरक्षक, राजा राम रायकवार, दीपक धुरिया, आरक्षक बाल कृष्ण जायसवाल,निहाल खत्री, सैनिक केदार चौधरी, संजय शर्मा शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments