राधेश्याम देवड़ा
खेल के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मिसाल है- विधायक श्री भीमावद
खेल में भाग लेने का आपना महत्व है- कलेक्टर सुश्री बाफना
महिला टेनिस बॉल क्रिकेट एवं रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता संपन्न
शाजापुर, 22 फरवरी 2025/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के मार्गदशन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत आज विभिन्न विभागो के महिला अधिकारी व कर्मचारियों के बीच टेनिस बॉल क्रिकेट एवं रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड पर किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग व अन्य विभागो की टीम ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में विधायक श्री अरूण भीमावद ने संबोधित करते हुए कहा की खेल के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में मिसाल है। उन्होंने उक्त संबंध में सराहना करते हुए सभी महिला टीमो को शुभकामनाए दी। साथ ही उन्होने इन प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला प्रशासन को भी बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं निरंतर आयोजित करते रहे।
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने सभी विजेता टीमों एवं अन्य सहभागी टीमों को बधाई व शुभकामनाए देते हुए कहा कि महिलाओ को खेल प्रतियोगिताओ मे ज्यादा से ज्यादा भाग लेने एवं हर विधा में आगे लाने के उद्देश्य से इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत तो लगी ही रहती है पर खेल में भाग लेना अपने आप में बड़ी महत्व रखता है। उन्होने सभी महीला खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई भी दी।कलेक्टर सुश्री बाफना ने भी प्रतियोगिताओं में भाग लिया
0 Comments