• लोकसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने मतदाता पर्ची निरन्तर वितरण • मतदाता पर्ची वितरण कार्य का अधिकारी द्वारा निरीक्षण सीहोर,30 अप्रैल,2024

• लोकसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने मतदाता पर्ची निरन्तर वितरण • मतदाता पर्ची वितरण कार्य का अधिकारी द्वारा निरीक्षण सीहोर,30 अप्रैल,2024 ल
ोकसभा चुनाव के इस महापर्व में जिले के सभी मतदाता मतदान के लिए शत-प्रतिशत भागीदारी एवं सहभागिता सुनिश्चित हो, इसके लिए पूरे जिले में मतदाता पर्ची का वितरण का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। जिले में बीएलओ एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा मतदाता पर्ची वितरण के लिए मतदाता के घर-घर जाकर पर्ची वितरण कर रहे है और मतदाताओं को मतदान दिवस को सुबह से ही मतदान करने की समझाईश दी जा रही है और मतदान का महत्व समझाया जा रहा है। मतदाताओं से कहा जा रहा है कि वा स्वयं मतदान करें और अपने एवं अपने पड़ोस और महोल्लों से सर्वाधिक मतदान के लिए प्रेरित करें। इसके लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने गत दिवस सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशन दिये और जिले में मतदाता जागरूकता के तहत अनेक गतिविधियों एवं कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। ताकि प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर अधिक से अधिक मतदान करें। इसी श्रृंखला में कलेक्टर श्री सिंह ने पूरे जिले में मतदाता जागरूकता के साथ मतदाता पर्ची वितरण व्यवस्था के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निरीक्षण के निर्देश दिये गये है। इसी के तहत कर्मचारियों द्वारा मतदाता पर्ची वितरण कार्य किया गया। #Election2024 #GeneralElections2024 #ChunavKaParv #DeshKaGarv #MeraPehlaVoteDeshKeLiye #votekaregasehore #JansamparkMP #LokSabhaElection2024 #mycitymyvote #MCC #CEOMP

Post a Comment

0 Comments