शार्ट सर्किट से साड़ी दुकान में लगी आग
मक्सी के नया बाजार स्थित सांवरिया साड़ी सेंटर में रविवार रात 8.30 के करीब शार्ट सर्किट से आग लग गई।गनीमत रही कि सामने दुकान वाले की नजर पड़ी और दुकान खुलवा कर आग बुझाई गई जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
दुकान मालिक जितेन्द्र राठौर ने बताया कि दुकान मंगल कर घर गया ही था कि खबर मिली दुकान में आग लगी हे तुरंत पड़ोसियों के सहयोग से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग से साड़ी के माल का नुकसान हो गया।
0 Comments