नशनल हाईवे पर हुआ हादसा डंपर बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत 18 से ज्यादा घायल
मकसी - आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर मक्सी के सम ऐप बाईपास पर डंपर ने यात्री बस की टक्कर मार दी इसके बाद बस 30 फीट गहरी खाई में जैगरी हादसे में बस ड्राइवर एवं डंपर चालक वह एक अन्य सवारी की मौके पर मोत हो गई बस कमला ट्रेवल्स की बताई जा रही है हादसे में करीब 18 यात्री घायल होने की सूचना वही सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद एवं डायल 100 की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया तीन लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है बस में करीब 30 से अधिक यात्री सवार थे सूत्रों की मान्य तो उपरोक्त हादसा करीब रात 2:30 बजे के आसपास का बताया जा रहा इंदौर से गुना जा रही बस में हुआ मक्सी बाईपास सिरोलिया क्रॉसिंग पर ब्रिज के ट्रेनिंग पॉइंट पर डंपर से टकरा गई बस में कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आई है वहीं घटना की सूचना लगते ही स्थानी लोगों की मदद से सभी घायलों को निकाला गया वह यात्रियों के समान को सुरक्षित किया गया घटना की सूचना लगते ही एसपी यशपाल सिंह राजपूत एडिशनल एसपी टीएस बघेल एसडीएम मनीषा वास्कले शाजापुर एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान टीआई रामचंद्र नगर कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बघेल यातायात थाना प्रभारी सौरव शुक्ला मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल और मक्सी थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को चिकित्सा हेतु रवाना किया
0 Comments