गेंहू कटाई में हैप्पीसीडर, सुपरसीडर और रोटावेटर का उपयोग करवाये, नरवाई जलाने पर कार्यवाही करें

गेंहू कटाई में हैप्पीसीडर, सुपरसीडर और रोटावेटर का उपयोग करवाये, नरवाई जलाने पर कार्यवाही करें ------ देवास -
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने बागली भ्रमण के दौरान कहा कि गेहूं कटाई का कार्य शुरू हो गया है। नरवाई जलाने वालो पर कार्यवाही करें, गेंहू कटाई में हैप्पी सीडर, सुपर सीडर और रोटावेटर का उपयोग करने के निर्देश दे। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने एसडीएम से बागली विकासखंड में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कुपगांव तालाब का निरीक्षण किया और संबंधितो से कुपगांव तालाब और जिखड़ाखेड़ा तालाब की भौगोलिक स्थिति के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। #देवास #dewas

Post a Comment

0 Comments