जिला जेल का निरीक्षण कर जाति आधारित भेदभाव की बंदियों से ली जानकारी
शाजापुर, 11 जनवरी 2025/ सर्वोच्च न्यायालय द्वारा “सुकन्या शांता बनाम भारत संघ“ मामले में दिए गए दिशा-निर्देशों के पालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर के सचिव श्री सिराज अली एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्दीकी ने विगत 08 जनवरी 2025 को जिला जेल शाजापुर का निरीक्षण कर जेल में जाति आधारित भेदभाव के मुद्दे पर जेल बंदियों से चर्चा की। उनके द्वारा जेल में रहने के दौरान बंदियों को दिये जा रहे भोजन, वस्त्र, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सुविधाओं में भेदभाव के आंकलन के लिए सभी बिंदुओं पर पूछताछ की गई। निरीक्षण के दौरान जिला जेल शाजापुर में जाति आधारित भेदभाव संबंधित शिकायत नहीं मिली। इसके अतिरिक्त जेल बंदियों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा गया। साथ ही जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक एवं पाक शाला, मुलाकात कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया गया।
0 Comments