अफवाहों पर रखें नजर, शांतिपूर्वक मनाएं त्यौहार - संभागायुक्त श्री गुप्ता शांति भंग करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई - पुलिस महानिरीक्षक श्री जोगा आने वाले त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक ली

राधेश्याम देवड़ा चीप एडिटर न्यूज़ आजकल मध्यप्रदेश
अफवाहों पर रखें नजर, शांतिपूर्वक मनाएं त्यौहार - संभागायुक्त

 श्री गुप्ता शांति भंग करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई - पुलिस महानिरीक्षक श्री जोगा 

 आने वाले त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए संभागायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक ली 


 शाजापुर, 01 जुलाई 2025/ आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उज्जैन संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री उमेश जोगा ने आज शाजापुर जिला मुख्यालय पर पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्यौहारों के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर सतर्क दृष्टि रखें। आपसी कम्युनिकेशन प्लान को सशक्त बनाएं। छोटी से छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लें एवं फील्ड में सक्रिय रहें। छोटी-छोटी बातों को बड़ी नहीं होने दें, बल्कि इसे त्वरित गति से आपसी समन्वय से समाप्त करें। उन्होंने कहा कि समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों से सतत संपर्क बनाए रखें एवं उनसे समय-समय पर फीडबैक लेते रहें। आंतरिक सूचना तंत्र को मजबूत करें। साथ ही विद्युत वितरण कंपनी त्यौहारों के दौरान सतत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे। खुले ट्रांसफार्मरों की तार फेसिंग कर सुरक्षा पुख्ता की जाए एवं झूलते तारों को दुरुस्त किया जाए। संभागायुक्त ने वर्षाकाल के मद्देनजर आपदा नियंत्रण की दृष्टि से पुल-पुलियाओं पर बैरिकेटिंग कराने, संवेदनशील क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने तथा कम्युनिकेशन प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक श्री उमेश जोगा ने कहा कि त्यौहारों के दौरान निकलने वाले जुलूसों के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाए। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि गली-मोहल्लों में भ्रमण कर आमजन से सतत संवाद रखें। जुलूस या सार्वजनिक कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार के हथियारों के प्रयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए। शांति भंग करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। महानिरीक्षक ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण सुरक्षा प्रबंधों के साथ फील्ड में मौजूद रहें। स्थानीय मीडिया से समन्वय बनाकर सही और प्रमाणिक जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाए। छोटी घटनाओं की अनदेखी ना करें, बल्कि सक्रियता से तत्काल विवाद का समाधान करें। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बैठक में अवगत कराया कि त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों और थाना प्रभारियों के माध्यम से शांति समितियों की बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि त्यौहारों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए मोहल्ला समितियां गठित की गई हैं तथा 1000 से अधिक वालंटियर्स तैयार किए जा रहे हैं। मंदिर की डायरेक्टरी का अवलोकन कलेक्टर सुश्री बाफना ने संभागायुक्त श्री गुप्ता को अवगत कराया कि जिले के शासन संधारित मंदिरों की डायरेक्टरी बनाई गई है,‍ जिसमें मंदिर की स्थिति, मंदिर की भूमि, पुजारी का नाम, पुजारी की पदस्थापना कब से है आदि का समावेश किया गया है। इस डायरेक्टरी को आमजनता के लिए ऑनलाइन किया जा रहा है। संभागायुक्त ने कहा कि डायरेक्टरी में मंदिर की ऐतिहासिक जानकारी का भी समावेश करें तथा मंदिरों की आय बढ़ाने के लिए सार्वजनिक स्थल पर सुरक्षित तौर पर क्यूआर कोड लगवाएं। साथ ही मंदिरों एवं देव स्थानों के लिए मास्टर प्लान भी बनाएं। मंदिरों में साफ-सफाई का इंतजाम भी करें। बैठक में डीआईजी श्री नवनीत भसीन, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व एवं पुलिस), तहसीलदार एवं थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments