कपालिया में शिव महापुराण कथा का भव्य समापन, चल समारोह में उमड़ा आस्था का जनसैलाबहजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी, गूंजे ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष, हुआ विशाल भंडारा

राधेश्याम देवड़ा 
Cheap editor मध्यप्रदेश न्यूज़ आजकल 



शाजापुर/मक्सी नगर के समीप ग्राम कपालिया में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का समापन बुधवार को अत्यंत भव्य एवं ऐतिहासिक रूप में संपन्न हुआ। 15 मई से प्रारंभ हुई यह सात दिवसीय कथा श्रवण के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु एकत्र हो रहे थे। समापन के दिन गांव में एक विशाल चल समारोह का आयोजन किया गया, जिसने धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

चल समारोह बना आस्था का महापर्व

कथा समापन के अवसर पर निकले चल समारोह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और भजन मंडलियों के साथ चल रही यह शोभायात्रा भक्तिभाव से ओतप्रोत रही। हर-हर महादेव, बोल बम और जय शिव शंभू के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण शिवमय हो गया।

गांववासियों ने किया भव्य स्वागत

चल समारोह जैसे-जैसे गांव की गलियों से गुजरा, ग्रामीणों ने श्रद्धा भाव से जगह-जगह पुष्पवर्षा की और स्वागत पंडालों के माध्यम से जल व प्रसादी वितरण किया। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में मंगल कलश लेकर चल समारोह का स्वागत किया, वहीं युवाओं और बच्चों ने भी विशेष उत्साह दिखाया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने प्रवचनकर्ता गुरु का स्वागत किया ।

प्रवचनकर्ता पं. सुधांशु नागर ने बांधा भक्ति का समां

शिव महापुराण कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक पं. सुधांशु नागर (निवासी खजराना, इंदौर) द्वारा किया गया। उन्होंने भगवान शिव की महिमा, शिव-पार्वती विवाह, रुद्रावतार, शिव तांडव, श्रीराम-शिव संवाद जैसे प्रसंगों को भावपूर्ण शैली में प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को अध्यात्म के गहरे सागर में डुबकी लगवाई।

बजरंग दल ने संभाली व्यवस्थाएं

चल समारोह और कथा आयोजन के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने समस्त व्यवस्थाओं को कुशलता से संभाला। मार्ग व्यवस्था, श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन, भोजन वितरण और सुरक्षा प्रबंधन में कार्यकर्ताओं की तत्परता सराहनीय रही।

विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

चल समारोह के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। भोजन व्यवस्था में गांव की मातृशक्ति, युवाओं और स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

धार्मिक आयोजन से गांव में दिखा उत्साह और सौहार्द

शिव महापुराण कथा एवं चल समारोह ने पूरे गांव को धार्मिक रंग में रंग दिया। श्रद्धालु न केवल कपालिया गांव से, बल्कि आस-पास के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में पहुंचे। आयोजन से ग्रामवासियों में आपसी सहयोग, भक्ति भावना और सामाजिक एकता की भावना सशक्त हुई।

Post a Comment

0 Comments