बेरछा में राजस्व एवं खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही

राधेश्याम देवड़ा के एडिटर न्यूज़ आजकल मध्यप्रदेश
बेरछा में राजस्व एवं खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही


 शाजापुर, 01 जुलाई 2025/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर आज खाद्य सुरक्षा एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही में बेरछा के 4 दुकानों- बीकानेर स्वीट्स, विशाल डेयरी, कैलाश ट्रेडर्स, नवाब ब्रदर्स से घी, मावा, मिठाई मावा कतली, दूध, पनीर, दही, रिफाइंड सोयाबीन तेल, आम का आचार सहित कुल 10 नमूने जांच के एकत्रित किए गए। जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जा रहा हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर न्यायालयीन कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। इस दौरान दल द्वारा दुकान परिसर एवं निर्माण स्थल में साफ-सफाई रखने, खरीदी बिलों का संग्रहण करने, खाद्य एवं अखाद्य सामग्री पृथक-पृथक रखने, अच्छी गुणवत्ता सामग्री का ही संग्रहण, विक्रय करने के निर्देश दिए। कार्यवाही दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एमके वर्मा तथा श्री केएल कुंभकार, राजस्व निरीक्षक श्री श्याम शर्मा, पटवारी श्री भगवान सिंह भिलाला व श्री प्रवीण मालवीय शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments