11 वाँ राष्ट्रीय लोधी युवा महासम्मेलन 15 जून को राजस्थान के धौलपुर में

राधेश्याम देवड़ा चीप एडिटर मध्यप्रदेश
 न्यूज़ आजकल


 



11 वाँ राष्ट्रीय लोधी युवा महासम्मेलन 15 जून को राजस्थान के धौलपुर में प्रदेश से भी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे युवाजन मक्सी शाजापुर/राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के तत्वाधान में प्रति वृषण अनुसार इस वर्ष भी राष्ट्रीय लोधी युवा महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में पूरे भारतवर्ष से युवजन सम्मिलित होकर शिक्षा एवं समाज के उत्थान पर चर्चा करेंगे राष्ट्रीय लोधी एवं महासभा की संयोजिका एवं उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य दीदी अनुपमा सिंह लोधी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के उत्थान के लिए एवं युवाओं के मार्गदर्शन हेतु प्रत्येक वर्ष अलग-अलग प्रदेशों में सफल आयोजन होता आ रहा है जो कि अपने 11वीं वर्ष में प्रवेश कर रहा है इस वर्ष यहां आयोजन प्रधान कॉम्प्लेक्स, सदर थाने के पास, जी.टी. रोड धौलपुर (राज.) मैं आयोजित किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में समाज जन सम्मिलित होंगे आयोजन समिति उपरोक्त कार्य को सफल बनाने के लिए दिन रात लगी हुई है आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह लोधी मध्यप्रदेश प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ध्रुवसिंह लोधी एडवोकेट उमेश भाई लोधी मुकेश जारिया सुनील कुतुल शुभम लोधा ओम प्रकाश लेखराज चंद्रेश लोधा रमेश लोधी सहित बड़ी संख्या में युवाजन युवा महासम्मेलन में पहुंचेंगे कार्यक्रम में आदरणीय राज बहादुर सिंह राजपूत सर का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा उपरोक्त जानकारी राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के प्रदेश प्रवक्ता लोधी राधेश्याम देवड़ा पत्रकार द्वारा दी गई

Post a Comment

0 Comments