मक्सी पुलिस की तत्परतापूर्वक कार्रवाई से अनय को परिवार जनों को सुपुर्द किया प्रयागराज के लिए निकला था घर से बिना बताए

मक्सी पुलिस की तत्परतापूर्वक कार्रवाई से अनय को परिवार जनों को सुपुर्द किया प्रयागराज के लिए निकला था घर से बिना बताए राधेश्याम देवड़ा
शाजापुर -अनय पिता विजय सिंह चौहान उम्र 15 वर्ष निवासी संघमित्रा मार्ग भैरवगढ़ थाना भैरवगढ़ जिला उज्जैन का प्रयागराज जाने के लिए बिना घर वालों को बताएं भाग कर जा रहा था इसके संबंध में सहयात्री द्वारा उसके पिता को सूचना दिए जाने पर सीएसपी जीवाजीगंज उज्जैन द्वारा मक्सी थाने के थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल को सूचना दिए जाने पर थाना प्रभारी मक्सी द्वारा तत्काल अपनी टीम के साथ तत्परतापूर्वक मक्सी रेल्वे स्टेशन पर उज्जैन से आने वाली ट्रेन को चेक किया गया जिसमें बालक अनय मिला जिसे लेकर थाने पर आए वह उसके परिजनों को सूचना दिए जाने पर उसके पिता व अंकल उपस्थित हुए जिनको बालक सुपुर्द किया गया परिवार जनों ने मक्सी टीआई भीम सिंह पटेल सहित पूरे स्टाफ को धन्यवाद प्रेषित किया

Post a Comment

0 Comments