राधेश्याम देवड़ा चीप एडिटर
मध्यप्रदेश न्यूज़ आजकल शाजापुर में 'ई-ऑफिस' क्रांति: अब कागज़ नहीं, बस क्लिक!
-----
#शाजापुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के गतिशील नेतृत्व में जिले में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक क्रांति का सूत्रपात हुआ है। अब शाजापुर कलेक्टोरेट सहित सभी विभागों में फाइलों का लेन-देन पूरी तरह से #ई_ऑफिस प्रणाली पर आधारित हो गया है, जिससे कागजी फाइलों का बोझ खत्म हो गया है और हर काम अब एक क्लिक पर हो रहा है।
कलेक्टर सुश्री बाफना की दूरदृष्टि और अथक प्रयासों का परिणाम है कि शाजापुर अब पूरी तरह से पेपरलेस कार्यालय की ओर अग्रसर है। कलेक्टोरेट में अब कोई भी फाइल भौतिक रूप से स्वीकार नहीं की जाती है। सारी फाइलें ई-ऑफिस के माध्यम से ही प्रस्तुत और संसाधित की जा रही हैं। जिले में ई-ऑफिस प्रणाली पर काम मार्च 2025 से शुरू हुआ है और अब तक ई-ऑफिस के माध्यम से 6238 फाइलें प्रस्तुत हुई हैं, जिनका त्वरित निराकरण हुआ है।
इतना ही नहीं, डाक सेवाओं को भी अब पूरी तरह से डिजिटल कर दिया गया है। पहले जो डाक भौतिक रूप से विभागों में वितरित की जाती थी, वह भी अब ई-ऑफिस के माध्यम से ही भेजी और प्राप्त की जाती है। इसका अर्थ है कि अब किसी भी प्रकार की भौतिक डाक कलेक्टोरेट के भीतर सर्कुलेट नहीं की जाती है, जिससे समय और संसाधनों दोनों की बचत हो रही है। ई-ऑफिस प्रणाली के लिए एनआईसी की सहायक सूचना अधिकारी श्रीमती मानसी दाहिया द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।
इस पहल से प्रशासनिक दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। फाइलों की ट्रैकिंग आसान हो गई है, पारदर्शिता बढ़ी है और निर्णय लेने की प्रक्रिया में भी तेजी आई है। यह कदम न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि आधुनिक और स्मार्ट प्रशासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी है। शाजापुर का यह 'ई-ऑफिस' मॉडल डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
CM Madhya Pradesh
Dr Mohan Yadav
Jansampark Madhya Pradesh
General Administration Department, MP
@followers
#ShajapurEOffice #DigitalShajapur #PaperlessAdmin #eGovernance #SmartGovernance #DigitalIndia #MadhyaPradesh #collectorshajapur #JansamparkMP #shajapur
0 Comments