मक्सी पुलिस की सराहनीय पहल थाने के स्टाफ के दील का दौरा पड़ने पर की आर्थिक सहायता 56000 की आर्थिक सहायता पहुंचाई अपने स्टाफ के सदस्य को

मक्सी पुलिस की सराहनीय पहल दिल का दौरा पड़ने पर मक्सी थाने के स्टाफ ने परिवार की तरह आर्थिक मदद कर बचाई अपने थाने के आरक्षक की जान थाना प्रभारी समेत स्टाफ ने की 56000 की आर्थिक मदद मक्सी~जिले के मक्सी थाने पर थाना प्रभारी और थाने पर पदस्थ स्टाफ ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपने ही स्टाफ के पुलिसकर्मी की जान बचाने कर इंसानियत की मिसाल कायम की हे। तीन दिन पहले मक्सी थाने पर पदस्थ आरक्षक एवं कोर्ट मुंशी दीपक यादव को दिल का दौरा पड़ गया था। जिसके बाद उन्हें इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उनके हृदय की जांच के बाद उनकी सर्जरी की थी। उक्त सर्जरी में होने वाले आर्थिक खर्च में मक्सी थाने के थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल और समस्त स्टाफ ने परिवार की तरह मदद के हाथ बड़ाकर आरक्षक के इलाज के लिए 56000 रुपए की आर्थिक मदद कर उनके प्राणों की रक्षा करने में सहयोग किया थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने कहा की जिले के सभी थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों की अचानक तबियत खराब होने पर सभी स्टाफ को इस तरह की आर्थिक सहायता करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। शासन से ऐसे लोगो को जो सहायता मिलेगी वो तो मिलेगी लेकिन अगर स्टाफ द्वारा तत्काल सहायता कर दी जाए तो समय रहते अपने साथियों की जान बचाई जा सकती हे।

Post a Comment

0 Comments