उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम की कमीशनिंग की कार्यवाही प्रारम्भ हुई _______________________________________ उज्जैन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले गये _

#LokSabhaElection2024 उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र की आठों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम की कमीशनिंग की कार्यवाही प्रारम्भ हुई _______________________________________ उज्जैन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले गये _______________________________________
उज्जैन। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र-22 की उज्जैन जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य इन्दौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में तथा रतलाम जिले की आलोट विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग जावरा के शहीद भगतसिंह कॉलेज में कार्यवाही आज से प्रारम्भ की गई। उज्जैन जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग का कार्य के प्रारम्भ में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे तथा भाजपा के अभ्यर्थी के पदाधिकारी श्री संजय गोयल, कांग्रेस अभ्यर्थी के पदाधिकारी श्री हेमन्त जौहरी तथा बसपा के अभ्यर्थी के पदाधिकारी श्री गोवर्धन आदि तथा सम्बन्धित विधानसभा के एआरओ की उपस्थिति में इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थित स्ट्रांग रूम खोले गये। इसके उपरांत प्रशिक्षित दलों द्वारा कमीशनिंग की कार्यवाही की जा रही है। कमीशनिंग की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान समस्त विधानसभा के एआरओ की उपस्थिति में रहकर कार्यवाही करायेंगे। कमीशनिंग के दौरान बीयू पर बैलेट पेपर लगाया जायेगा। ईवीएम की पेयरिंग की जायेगी। मतदान केन्द्रवार जाने वाली ईवीएम के बीयू, सीयू तथा वीवीपेट की पेयरिंग का कार्य किया जा रहा है। पेयरिंग की कार्यवाही रेण्डमाईजेशन में मतदान केन्द्रों के अनुसार की जायेगी। कमीशनिंग की कार्यवाही के लिये लगभग 150 से अधिक इंजीनियर द्वारा की जा रही है। कमीशनिंग की कार्यवाही के निरीक्षण एवं आयोग के निर्देश अनुसार कमीशनिंग का कार्य कराये जाने हेतु उज्जैन जिले के 16 इंजीनियर नियुक्त किये गये हैं। इनके द्वारा कार्यवाही की निरन्तर मॉनीटरिंग की जा रही है। कमीशनिंग के दौरान ईवीएम में खराबी आने पर तुरन्त उपस्थित इंजीनियरों के द्वारा दुरूस्त की जायेगी। कमीशनिंग की कार्यवाही प्रतिदिन प्रात: 10 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में की जा रही है। इसमें समस्त अभ्यर्थी/उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहकर कमीशनिंग की प्रक्रिया का अवलोकन या निगरानी कर सकेंगे। Jansampark Madhya Pradesh Election Commission of India #MeraPehlaVoteDeshKeLiye #ChunavKaParv #GeneralElections2024 #DeshKaGarv #LokSabhaElection2024

Post a Comment

0 Comments