15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों ने ली मतदाता दिवस की शपथ

राधेश्याम देवड़ा
15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों ने ली मतदाता दिवस की शपथ शाजापुर, 24 जनवरी 2025/ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के दिये गये निर्देशनुसार 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2025 को मनाया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ जिले के समस्त कार्यालयों में दिलाई जायेगी। जिला अधिकारियों को इस संबंध में निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्देश दिये गये है कि शासन निर्देशानुसार 25 जनवरी 2025 को अवकाश होने से आज 24 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई है। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर उक्त कार्यक्रम कलेक्ट्रेट कार्यालय में 25 जनवरी 2025 को ही प्रातः 11:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जायेगी। साथ ही नवीन मतदाताओं को ई-ईपिक का वितरण एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागी प्रशस्ति पत्र दिया जाकर सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही निर्वाचक नामावली में ईपी रेशो, जेण्डर रेशो का उत्कृष्ट कार्य जिले में होने के फलस्वरूप ईआरओ/एआरओ विधानसभा मुख्यालय को प्रशस्ति पत्र दिया जाकर सम्मानित किया जायेगा। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र 167- शाजापुर, 168- शुजालपुर, 169- कालापीपल में विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस बीएलओ के माध्यम से 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाने के निर्देश दिये गये है। नगरीय क्षेत्र शाजापुर के बीएलओ जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रात: 11:00 बजे उपस्थित रहने के पश्चात् कार्यक्रम समाप्ति उपरांत अपने मतदान केन्द्र पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments