औषधीय फसलों की खेती के लिए अन्य कृषकों को भी प्रोत्साहित करें – कलेक्टर सुश्री बाफना
ग्रामों का भ्रमण कर कलेक्टर ने कार्यों का निरीक्षण किया
शाजापुर, 24 जनवरी 2025/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज ग्राम बेरछा के कृषक श्री हिम्मतसिंह नाहर एवं श्री अश्विनी नाहर के खेत पर जाकर औषधीय फसलों की खेती का अवलोकन किया। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि औषधीय फसलों की खेती के लिए अन्य कृषकों को प्रोत्साहित करें। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जीआर अम्बावतिया एवं डॉ. डी.के. तिवारी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने कृषक श्री हिम्मतसिंह नाहर के खेत पर लगी औषधीय चिया फसल का अवलोकन किया। कृषक ने बताया कि चिया फसल में लागत अत्यंत कम है और इसे ज्यादा सुरक्षा की आवश्यकता भी नहीं पड़ती और आमदनी भी अच्छी होती है। इसी तरह कृषक श्री अश्विनी नाहर ने बताया कि उनके द्वारा किनोवा फसल लगाई गई है, जिसका उपयोग मिलेट अनाज के रूप में होता है। कलेक्टर सुश्री बाफना ने किनोवा एवं चिया बीज को पैकेजिंग कर विक्रय करने की सलाह कृषक को दी। कलेक्टर ने बताया कि मो. बडोदिया के स्वसहायता समूहों द्वारा पैकेजिंग यूनिट लगाई गई है, कृषक इसका अवलोकन कर सकते हैं।
0 Comments