राधेश्याम देवड़ा चीप एडिटर न्यूज़ आजकल
आगामी वर्षाकाल के पूर्व सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण करें- कलेक्टर सुश्री बाफना
-----
➡️ सभी राजस्व अधिकारी गांव-गांव जाकर सीमांकन के आवेदन लें
➡️ राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये
शाजापुर
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में आज राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर सुश्री बाफना ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ज्यादा से ज्यादा सीमांकन का कार्य कराएं। साथ ही गांव-गांव जाकर सीमांकन के आवेदन प्राप्त कर आगामी वर्षाकाल के पूर्व सभी सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि लंबित सीमांकन एवं नामांतरण का पालन एक माह में कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार अवंतिपुर बड़ोदिया द्वारा सीमांकन, नामांतरण की कार्यवाही निर्धारित समयावधि में नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर सुश्री बाफना ने साईबर तहसील में अधिक समय तक प्रकरणों को लंबित रखने एवं आदेशों का अमल नहीं करने वाले पटवारियों के दो-दो दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि राजस्व न्यायालयों द्वारा पारित नामांतरण, बटवारा के आदेशों का राजस्व अधिकारी त्वरित अमल कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रति सप्ताह राजस्व अधिकारियों के आदेशों के अमल की समीक्षा की जायेगी तथा खराब स्थिति वाले राजस्व अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर अर्थदण्ड से अधिरोपित किया जायेगा।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी तहसीलदार शासन संधारित मंदिरों की जानकारी तैयार करें एवं 20 दिवस में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के निर्देशानुसार 10 एकड़ से अधिक कृषि भूमि वाले शासन संधारित मंदिरों की कृषि भूमि की नीलामी की कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा आरबीसी 6-4 के अंतर्गत स्वीकृत प्रकरणों की राशि की मांग पत्र भेजने के भी निर्देश दिये।
इस मौके पर कलेक्टर ने सायबर तहसील के तहत प्राप्त न्यायालयवार निराकृत नामांतरण प्रकरणों, रीडर लॉगिन पर लंबित प्रकरणों, भू राजस्व एवं अन्य सभी मदों की मांग एवं वसूली की प्रगति, बैंक एवं अन्य विभागों से प्राप्त आआरसी पर कार्यवाही एवं वसूली, किस योजना (सहकारिता बैंक) अंतर्गत वसूली, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री एवं आरओआर केवायसी, रोवर से सीमांकन, तहसीलदार/पटवारियों द्वारा ऑनलाईन भूमि मार्गेज माड्यूल उपयोग की समीक्षा भूमि बंधक, अभिलेख शुद्धिकरण, वेब जीआईएस माडधूल अनुसार व्यपवर्तन के प्रकरणों, सीएम हेल्पलाईन, लोक सेवा ग्यारंटी (समय बाह्य प्रकरर्णी), म.प्र. उच्च न्यायालयः व्यवहार न्यायालय में लंबित याचिकाओं तथा अवमानना के प्रकरणों, शासकीय विभागों को भूमि आवंटन की भी विस्तार से समीक्षा की।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, अनुविभागीय अधिकारी गुलाना श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह सहित भू-अभिलेख अधीक्षक, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारगण उपस्थित थे।
Department Of Revenue, Madhya Pradesh
#MadhyaPradesh
#collectorshajapur
#Shajapur
#शाजापुर
0 Comments