राधेश्याम देवड़ा न्यूज़ एडिटर मध्यप्रदेश न्यूज़ आजकल
कलेक्टर श्री सिंह ने तहसील कार्यालय टोंकखुर्द के कर्मचारी विक्रम सिंह मालवीय को किया निलंबित
----------
कलेक्टर श्री सिंह ने टोंकखुर्द विकासखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र देवली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौबाराधीरा का किया औचक निरीक्षण
-------
देवास- कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने टोंकखुर्द तहसील कार्यालय, टोंकखुर्द विकासखंड के ग्राम देवली, चौबाराधीरा, इकलेरा सहित अन्य ग्रामों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम श्री कन्हैयालाल तिलवारी, सीईओ जनपद पंचायत टोंकखुर्द, तहसीलदार सुश्री ज्योति जाघव सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने टोंकखुर्द तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में आरसीएमएस पोर्टल के संबंध में जानकारी ली तथा आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज सभी प्रकरणों की जांच की। जांच में पाया गया कि सहायक ग्रेड-तीन तहसील कार्यालय टोंकखुर्द विक्रम सिंह मालवीय द्वारा कार्य में लगातार लापरवाही की गई। कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्री सिंह ने नारागजी जाहिर करते हुए सहायक ग्रेड-तीन विक्रम सिंह मालवीय को तत्काल निलंबित करने के आदेश जारी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने उप स्वास्थ्य केंद्र देवली का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएमओ से जानकारी ली कि यहां कितने का स्टॉफ हैं। जिस पर बताया गया कि यहां सीएचओ और नर्सिंग स्टॉफ है। उन्होंने सीएचओ से पूछा कि सभी दवाईयां उपलब्ध है या नहीं। जिस पर सीएचओ ने बताया कि यहां पर सभी आवश्यक 98 प्रकार की दवाईयां उपलब्ध है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं से ली जानकारी कि नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं या नहीं। आशा कार्यकर्ता ने बताया कि लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जारी है।
कलेक्टर श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दिखाने आए लोगों से चर्चा की तथा पूछा कि अस्पताल किस बीमारी का उपचार कराने के लिए आएं हैं तथा आपका आयुष्मान कार्ड बन गया है या नहीं। लोगों ने बताया हमारा आयुष्मान कार्ड बना हुआ है। कलेक्टर श्री सिंह ने मरीजों के लिए बनाए गए वैटिंग रूम का निरीक्षण किया तथा वैक्सीनेशन की जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि वैक्सीनेशन समय पर हो रहा है या नहीं। उन्होंने महिला वार्ड का निरीक्षण किया तथा स्वच्छता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम देवली में वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट के तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि विभाग द्वारा तालाब का रख-रखाव ठीक से नहीं होने के कारण लोगों ने तालाब की जगह पर अतिक्रमण कर लिया है। कलेक्टर श्री सिंह ने तालाब में अतिक्रमण देखकर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम को निर्देश दिए कि तालाब का सीमांकन करें तथा अतिक्रमण हटाएं। उन्होंने तालाब से गाद निकालने तथा गहरीकरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने तालाब मैपिंग कर अतिक्रमण चिंहित कर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम चौबाराधीरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देखा कि लोगों द्वारा सब्जी एवं अन्य दुकानें रोड पर लगा रखी है। जिसके चलते राहगीरों के आवागमन में परेशानी हो रही है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी व्यक्त की तथा पटवारी को निर्देश दिए कि हाट बाजार के लिए लगाई जाने वाली दुकानें प्रमुख मार्ग से बाहर लगाई जाएं। हाट बाजार के लिए जगह चिंहित कर हाट बाजार को अन्यंत्र लगाया जाए तथा उन्होंने रोड पर से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौबाराधीरा का निरीक्षण किया। बीएमओ से पूछा कि यहां पर डॉक्टर है या नहीं, जिस पर बताया गया कि डॉक्टर नहीं हैं नर्सिंग स्टॉफ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने बीएमओ से पूछा कि स्वास्थ्य केंद्र पर क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं। डिलेवरी की सुविधा है या नहीं। उन्होंने क्रिटिकल केस की जानकारी ली तथा उन्हें किस तरह से रैफर करते हैं। जिस पर बताया गया कि इसके लिए हाई रिस्क रैफलर ग्रुप बनाया गया है। जिसमें क्रिटिकल केस होता है तो उसकी जानकारी डाली जाती है। संबंधित डॉक्टर को उस केस की जानकारी देते हैं। उसके आधार पर केस को रैफर किया जाता है। उन्होंने पैथोलॉजी लैब का निरीक्षण किया तथा जानकारी ली कि यहां पर किस प्रकार की जांचें होती है। बताया गया कि महिलाओं के एएनसी टेस्ट, बीडीआरएल की जांच तथा सीबीसी की जांच एवं अन्य जांचें भी होती है। महिलाओं वार्ड तथा स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया। दवाईयों के स्टोर रूम में दवाइयों को अस्त-व्यस्त देखकर नारागजी व्यक्त की और पूछा कि दवाईयां व्यवस्थित तरीके से क्यों नहीं रखी है। उन्होंने दवाईयों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर की सुविधा उपलब्ध नहीं है। सोलर सिस्टम लगा हुआ है लेकिन कार्य नहीं कर रहा है। उन्होंने जनरेटर ठीक करवाने के तथा सोलर सिस्टम को रिपेयर चालू करवाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल में आए लोगों से चर्चा की और पूछा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किस प्रकार की सुविधा मिल रही है। जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि यहां डॉक्टर नहीं है। ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी है। लोगों ने बताया कि पानी गरम की भी व्यवस्था नहीं है। इसके चलते पानी गरम करने के लिए बाहर जाना पड़ता है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित बीएमओ को तत्काल गीजर लगवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ग्राम इकलेरा पहुंच कर बिसाजनी माताजी के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान मंदिर में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर उपस्वास्थ्य केंद्र नहीं है। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने पुराने शासकीय स्कूल के भवन में उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने के निर्देश दिए।
#DEWAS
#देवास
Jansampark Madhya Pradesh CM Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Ujjain Commissioner Department Of Revenue, Madhya Pradesh General Administration Department, MP Ritu Raj
0 Comments