प्रदेश में देवास जिले के टॉपर एवं संकुल टॉपर 10वीं, 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों का कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने किया सम्‍मान

राधेश्याम देवड़ा #न्यूज़आजकल# प्रदेश में देवास जिले के टॉपर एवं संकुल टॉपर 10वीं, 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों का कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने किया सम्‍मान
देवास :- कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा 10वीं कक्षा में प्रदेश में छटा स्‍थान प्राप्‍त करने वाली उत्‍कृष्‍ट विद्यालय की छात्रा मुस्‍कान बबलु शेख और 12वीं(मैथ्‍स) कक्षा में प्रदेश में मैरिट में आने पर गर्ल्‍स हायर सेकंडरी सोनकच्‍छ की छात्रा सना अब्‍दूल अजीज खान को प्रमाण-पत्र और 25-25 हजार रूपये की प्रोत्‍साहन राशि देकर सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला स्‍तर पर 10वीं और 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्‍त करने वाले 18 छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं 05-05 हजार रूपये की प्रोत्‍साहन राशि देकर सम्‍मानित किया गया। जिसमें 10वीं के छात्रा प्रतिक्षा पटेल, राजनन्‍दनी यादव, कशिका पटेल, प्रिया निगम और स्‍नेहा जाट तथा 12वीं की छात्रा तनिषा पांचाल, शिवानी नागर, हिमानी राठौर, अंशिका खरे, आकांक्षा सिंह, अंजलि विश्‍वकर्मा, दिया नागर, तमन्‍ना पटेल, स्‍मृति कचोले, रोशनी मालवीय, छात्र नीलेश गुर्जर, रोहित पटेल, रोहित यादव को प्रमाण-पत्र एवं 05-05 हजार रूपये की प्रोत्‍साहन राशि देकर सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद त्रिवेदी ने किया और आभार श्री सुदेश सांगते ने माना। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, उद्योग संगठन देवास के उपाध्‍यक्ष श्री अमरजीत सिंह खनुजा, राष्‍ट्रीय कोषाध्‍यक्ष लघु उद्योग भारती श्री समीर मुंदरा,सनफार्मा के श्री सुरेन्‍द्र तुरीन, शिक्षा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री विजय श्रीवास्‍तव जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरी सिंह भारती, सुधीर कुमार सोमानी, श्री प्रकाश कांत, श्रीमती चंद्रावती जाधव, गिगआईटी से सुश्री सागरिका, शिक्षकगण, टॉपर बच्‍चें एवं अभिभावकगण उपस्थित थे। #देवास #dewas

Post a Comment

0 Comments