भोपाल - आज भोपाल स्थित निवास पर, प्रदेश के विभिन्न जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में अध्ययनरत महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं का आत्मीय अभिनन्दन किया। इस अवसर पर उनके साथ विविध समसामयिक विषयों पर सार्थक संवाद कर, उनके साथ स्वल्पाहार किया।
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) मध्यभारत प्रांत द्वारा आयोजित ‘जनजाति छात्र अध्ययन अनुभव यात्रा’ के अंतर्गत, इन विद्यार्थियों का आगमन हुआ था। इस गरिमामयी अवसर पर श्री प्रमोद रावत जी अखिल भारतीय जनजाति कार्य प्रमुख (अभाविप) एवं श्री रोहित दुबे जी प्रांत संगठन मंत्री (मध्यभारत) की विशेष उपस्थिति रही।
यह यात्रा, जनजातीय समाज के युवाओं को भारत की गौरवशाली संस्कृति एवं इतिहास से जोड़ने का एक प्रेरणादायी प्रयास है।
0 Comments