दिव्यांगजनों के लिए परीक्षण शिविर 04 से 07 फरवरी तक

दिव्यांगजनों के लिए परीक्षण शिविर 04 से 07 फरवरी तक 

 राधेश्याम देवड़ा
शाजापुर, 14 जनवरी 2025/ सामाजिक न्याय और अधिकारीता मंत्रालय (दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग) भारत सरकार की एडिप एवं वयोश्री योजनांतर्गत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों के लिए मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल, ट्रायसाइकिल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, मानसिक दिव्यांग किट, कृत्रिम अंग केलिपर आदि उपकरणों के निःशुल्क वितरण के लिए चिन्हित स्थानों पर एलिम्को टीम उज्जैन द्वारा 04 से 07 फरवरी 2025 तक परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव ने बताया कि जनपद पंचायत शाजापुर एवं नगर पालिका शाजापुर व मक्सी में 04 फरवरी 2025 को परीक्षण शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया में 05 फरवरी, जनपद पंचायत शुजालपुर तथा नगर पालिका शुजालपुर, अकोदिया एवं पोलायकलां में 06 फरवरी तथा जनपद पंचायत कालापीपल व नगर पंचायत पानखेड़ी में 07 फरवरी 2025 को परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षण शिविर में दिव्यांगजनों को (UDID) प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत या अधिक)/आय प्रमाण पत्र (उपकरण की निःशुल्क प्राप्ति के लिए 22500 रूपये या उससे कम आय)/बी.पी.एल. राशनकार्ड यदि हो तो, आधार कार्ड, समग्र आई.डी., 04 पासपोर्ट साइज फोटो, इन सभी दस्तावेज की 05 सेट फोटो कॉपी व ऑरिजन/मूलप्रति लाना अनिवार्य है। दिव्यांगजनों के लिए आय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य हैं। वरिष्ठजनों के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आय प्रमाण पत्र (उपकरण की निःशुल्क प्राप्ति के लिए 22500 रूपये या उससे कम आय)/बी.पी.एल. राशनकार्ड यदि हो तो, आधार कार्ड, समग्र आई.डी., 04 पासपोर्ट साइज फोटो तथा इन सभी दस्तावेज की 05 सेट फोटो कॉपी व ओरिजनल/मूलप्रति लाना अनिवार्य है

Post a Comment

0 Comments