राधेश्याम देवड़ा
शाजापुर, 14 जनवरी 2025/ महिला बाल विकास विभाग द्वारा कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार एवं सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव के मार्गदर्शन में संचालित प्री-नर्सरी शिक्षण केन्द्रों में बच्चों के विकास में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। प्री-नर्सरी शिक्षण केन्द्रों में न केवल पोषण बल्कि पोषण के साथ पढाई भी विषय पर आंगनवाडी केन्द्रों द्वारा बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा, जिसमें बच्चों का मानसिक, संज्ञात्मक, भावात्मक व शारीरिक विकास उचित हो, इसके लिए इस आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को खेल के माध्यम से कविता व आकृति पहचान, शारीरिक गतिविधियों का अभ्यास कराया जा रहा है। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सांस्कृतिक पर्व के उपलक्ष्य में बच्चों ने जानकारी ग्रहण की। इससे आंगनवाड़ी केन्द्रों में नियमित बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोतरी हो रही है।
0 Comments