नगरी निकायों में चल गंगा संवर्धन की गतिविधियां आयोजित की गई

राधेश्याम देवड़ा नगरीय नि
कायों में जल गंगा संवर्धन की गतिविधि आयोजित की गई शाजापुर, 30 मार्च 2025/ जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिले की नगरीय निकायों में आज जल गंगा संवर्धन की गतिविधि आयोजित की गई। जिसमें नगर पालिका शाजापुर में मां राजराजेश्वरी मंदीर की बावड़ी की साफ-सफाई कराई गई। इसी तरह नगर पालिका शुजालपुर नगरपालिका द्वारा प्याऊ का शुभारंभ कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई, नगर परिषद अकोदिया में अकोदिया तालाब पर सफाई कार्य किया गया, नगर परिषद मक्सी में मक्सी जैन मंदिर के पास स्थित तालाब का सफाई कार्य, नगर परिषद पानखेड़ी में पानखेडी तालाब का गहरीकरण, नगर परिषद पोलायकला के वार्ड क्रमांक 12 में पेयजल से संबंधित जन सहयोग से पाइपलाइन के लीकेज का सुधार कार्य किया गया। उक्त समस्त कार्य निकाय के जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में किये गए।

Post a Comment

0 Comments