6000 प्रतिभागियों के बीच यूसीमास मक्सी के सितारे चमके 2 चैंपियन ट्रॉफी, 8 रनरअप अवॉर्ड और मेरिट में 28 बच्चों ने बटोरीं सफलताएँ

6000 प्रतिभागियों के बीच यूसीमास मक्सी के सितारे चमके 2 चैंपियन ट्रॉफी, 8 रनरअप अवॉर्ड और मेरिट में 28 बच्चों ने बटोरीं सफलताएँ
राधेश्याम देवड़ा शाजापुर/मक्सी। 20वीं राज्य स्तरीय यूसीमास अबेकस एंड मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता में मक्सी के 67 विद्यार्थियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नगर का नाम गर्व से रोशन किया। इंदौर में आयोजित इस प्रतियोगिता में 6000 से अधिक प्रतिभागियों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को 8 मिनट में 200 गणनाएँ हल करनी थीं। मक्सी के बच्चों ने इस कठिन चुनौती को आत्मविश्वास और तेज दिमाग के साथ पार किया। 27 अप्रैल को रविंद्र नाट्यगृह, इंदौर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मक्सी के बच्चों ने कई पुरस्कार अपने नाम किए। प्रतियोगिता कि परिणाम में गणेश मालवीय और वेदिका मंडलोई चैंपियन, सोनल मंडलोई और सुजीत मंडलोई फर्स्ट रनरअप, मनांशु पटेल सेकंड रनरअप, ज्योतिराज मंडलोई थर्ड रनरअप, अंशुल पटेल और जयांश सूर्यवंशी फोर्थ रनरअप, नैतिक शिवहरे और ऋषिता पटेल फिफ्थ रनरअप रहे। साथ ही आदित्री पटेल, आदित्य पटेल, आरोही अग्रवाल, आशीता जलोदिया, आदर्श पटेल, आदित्यराज सिंह, अनमोल अग्रवाल, अंश मुकाती, आर्यन मंडलोई, आशीष पटेल, अविराज मंडलोई, दिशान देथलिया, दिव्या रवालिया, हर्षवर्धन मंडलोई, केशव पटेल, कृष्णा जलोदिया, लक्ष्य पटेल, निर्भय मंडलोई, पृथ्वी सिंह सोलंकी, रुद्राक्ष अग्रवाल, साक्षी देथलिया, सांवरिया ठाकुर, शौर्य मंडलोई, उज्जवल बामनिया, वैभव पटेल, यश देथलिया, यशमीत मुकाती एवं युवराज लोधी ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त प्राप्त किया। इसी के साथ आदित्य पटेल, अनिशा मंडलोई, अनिष्क पांचाल, अनुज बिंजालिया, दिशा खींची, दिव्यांश मंडलोई, हर्ष शर्मा, हर्षित मंडलोई, जीवन्या सिंगार, ख्याति द्विवेदी, माधव पटेल, नैतिक पटेल, निशिका पटेल, ओम पटेल, प्रखर जैन, प्रियांशु चौधरी, पुलकित वर्मा, राजधर देथलिया, राजवीर पंवार, रेणुका गुर्जर, ऋतुराज राय, सागर पटेल, सृष्टि सोनी, स्वर्णा सोनी, स्वाति चौहान, वैशाली ठाकुर, वाणी पटेल, वंशिका कलमोदिया एवं यश प्रजापति ने कॉन्सोलेशन सूची में स्थान प्राप्त किया। श्री अबेकस एकेडमी, मक्सी के डायरेक्टर राहुल वर्मा ने इस अद्भुत सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, हमारे बच्चों ने फिर सिद्ध कर दिया कि लगन, अभ्यास और सही मार्गदर्शन से किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। साथ ही बच्चों कि उज्जवल भविष्य की कामना की। कोर्स इंस्ट्रक्टर अतुल लोधी ने बताया कि प्रतियोगिता से पहले तीन महीनों तक बच्चों ने रोजाना कठिन अभ्यास किया। तेज गति से गणना करने की कला, एकाग्रता बढ़ाने की तकनीक और मानसिक मजबूती ने इस सफलता की नींव रखी। साथ ही कोर्स इंस्ट्रक्टर शीतल नायक ने बताया की यह एक संपूर्ण बौद्धिक विकास प्रोग्राम है जिसकी सहायता से बच्चों के मस्तिष्क का संपूर्ण विकास किया जाता है। यूसीमास मक्सी सेंटर ने पिछले 10 वर्षों से राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। इस वर्ष के परिणामों ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि छोटे शहरों से निकलकर भी बच्चे अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचने का माद्दा रखते हैं।

Post a Comment

0 Comments