नवनिर्मित न्यायाधीशगण के अवासीय भवनों का लोकार्पण संम्पन्न -----

राधेश्याम देवड़ा
नवनिर्मित न्यायाधीशगण के अवासीय भवनों का लोकार्पण संम्पन्न ----- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनन्द कुमार तिवारी ने फीता काटकर किया लोकार्पण ----- जिला शाजापुर के न्यायाधीशगण के लिए नवनिर्मित अवासीय भवनों का लोकार्पण मुख्य न्यायाधापति म0प्र0 उच्च न्यायालय जबलपुर श्री सुरेश कुमार केत के करकमलों द्वारा एवं न्यायमूर्ति श्री संजीव एस कालगांवकर, पोर्टफोलियों न्यायाधिपति जिला शाजापुर, श्री धरमिन्दर सिह राठौड, रजिस्ट्रार जनरल म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर एवं श्री आनन्द कुमार तिवारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शाजापुर की गरिमामय उपस्थिति में 03 अप्रैल (गुरुवार) शाम 5.00 बजे से संपन्न किया गया। शुभारंभ एवं लोकार्पण के इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, विशेष न्यायाधीश श्री अंजनी नंदन जोशी, श्री अवधेश कुमार गुप्ता, प्रधान जिला न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, जिला न्यायाधीशगण शाजापुर, श्रीमती नीतूकान्ता वर्मा, श्री दिनेश कुमार नोटिया, श्री गिर्राज प्रसाद गर्ग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सुनयना श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती नमिता बौरासी, व्यवहार न्यायाधीशगण श्री आदिल अहमद खान, श्रीमती अनुष्का शर्मा, डॉ. स्वाती चौहान, श्री सतीश कुमार शुक्ला, श्री धीरज आर्य, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री भाक्या सिंह परमार सहित न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित थे। Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh #MadhyaPradesh #JansamparkMP #shajapur #शाजापुर

Post a Comment

0 Comments