नर्मदा पाइपलाइन की फूटी लाइन गेहूं की खड़ी फसल की चौपट वही कलाभाटा क्षेत्र में बहता रहा पानी

नर्मदा पाइपलाइन की फूटी लाइन गेहूं की खड़ी फसल की चौपट वही कलाभाटा क्षेत्र में बहता रहा पानी
राधेश्याम देवड़ा


 शाजापुर जिले मक्सी में रविवार को सिंचाई के लिए दी जाने वाली सबसे बड़ी नर्मदा परियोजना की पाइपलाइन उज्जैन रोड स्थित लीकेज हो गई जिसका पानी इस कदर वहां के एक किसान की खड़ी फसल ही चौपट हो गई वही कलाभाटा क्षेत्र में लोगों को बहते पानी में निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा आपको बता दें कि पाइपलाइन किसान को सिंचाई के लिए इसी वर्ष चालू की गई है परंतु लीकेज के कारण किसान की खड़ी फसल की पूरी मिट्टी ही बह गई वह किसान को काफी नुकसान होने की आशंका है वही कलाभाटा क्षेत्र में सड़कों पर पानी भर गया जिससे स्थानी रह वासियों के साथ उज्जैन रोड की निकलने वाली बसों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा पानी इस कदर वह रहा था मानो नगर में जोरदार बारिश होकर नालों पर पानी बाह रहा हो

Post a Comment

0 Comments