मंत्री श्री परमार ने शस्त्र पूजन किया

मंत्री श्री परमार ने शस्त्र पूजन किया
------- प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री Inder Singh Parmar ने आज विजयदशमी के अवसर पर पुलिस लाइन #शाजापुर में शस्त्र पूजन किया। इस दौरान उन्होंने हवन भी किया। तत्पश्चात पुलिस जवानों द्वारा हर्ष फायर भी किये गये। इस अवसर पर विधायक श्री अरुण भीमावद, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री विक्रम सिंह मालवीय, सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना आदि मौजूद थे। Dr Mohan Yadav CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh Department of Religious trusts & Endowments, MP Home Department of Madhya Pradesh Department of Ayush, Madhya Pradesh Directorate of Technical Education, Madhya Pradesh #LokmataAhilyaBai #ShastraPuja_MP #शस्त्रपूजन_MP #vijayadashami #MadhyaPradesh #shajapur

Post a Comment

0 Comments