आईआईएम इंदौर के विद्यार्थियों का 36 सदस्यीय दल करेगा अध्ययन एवं भ्रमण

आईआईएम इंदौर के विद्यार्थियों का 36 सदस्यीय दल करेगा अध्ययन एवं भ्रमण
शाजापुर, 14 अक्टूबर 2024/ रूरल इंगेजमेंट प्रोग्राम 2024-25 अंतर्गत आईआईएम इंदौर का 36 सदस्यीय दल आज जिले में उपस्थित हुआ। उपस्थित दल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शाजापुर श्री संतोष टैगोर द्वारा जिला पंचायत सभागार में ग्राम स्तर पर संचालित समस्त योजनाओं पर ब्रीफिंग कर फील्ड के लिए रवाना किया गया। दल जिले में 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक जिले के 6 ग्रामों क्रमश: मझानीय, सांपखेडा, बेरछा, गुलाना, धतुरिया, दस्ताखेड़ी में स्वयं सहायता समूह के बारे में विस्तृत भ्रमण एवं अध्ययन करेगा। अध्यन में स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विकास रोजगार की संभावनाएं को शामिल किया गया है।

Post a Comment

0 Comments